ऑटो चोरी कर भाग रहे चोर कुएं में गिरे, एक की मौत, दूसरे को बचा लिया गया ,जानकारी के अनुसार मृतक मुस्तकीम उर्फ सोनू गिरिडीह के पचम्बा

😊 Please Share This News 😊
|
गिरिडीह:- ऑटो चोरी कर भाग रहे चोर कुएं में गिरे, एक की मौत, दूसरे को बचा लिया गया ,जानकारी के अनुसार मृतक मुस्तकीम उर्फ सोनू गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के तेलोडीह के कोडवाडीह गांव का रहने वाला था. जबकि उसका साथी शंकर प्रसाद वर्मा मुफ्फसिल थाना के कर्मातांड गांव का रहने वाला है. दोनों बेहरावाटांड गांव में ओटो चोरी करने की नियत से पहुंचे थे. उस वक्त ग्रामीण गहरे नींद में सोए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर दोनों गांव के किसी ग्रामीण के घर के बाहर रखे ऑटो को धक्का देकर कुछ दूर तक ले भी गए.
लेकिन इसी दौरान लघुशंका के लिए उठे एक ग्रामीण की नजर इस पर पड़ी, और वो हल्ला करने लगा. तो दोनों ऑटो छोड़ कर भागने लगे. दोनो जब गांव के बाहर रोड के समीप पहुंचे. तो रोड किनारे एक कुंए में गिर पड़े. जिसमे मो मुस्तकीम की मौत मौके पर हो गई. जबकि उसका साथी शंकर प्रसाद वर्मा घायल हो गया. इस बीच जानकारी मिलने के बाद बिरनी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. और ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव के साथ उसके साथी शंकर को बाहर निकाला.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
