चंदनकियारी प्रखंड चंद्रा पंचायत में शुक्रवार को उप मुखिया का चुनाव कराया गया ।इसके पूर्व निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने नव निर्वाचित चंद्रा पंचायत

😊 Please Share This News 😊
|
’रिपोर्टर जावेद अख्तर
चंदनकियारी प्रखंड चंद्रा पंचायत में शुक्रवार को उप मुखिया का चुनाव कराया गया ।इसके पूर्व निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने नव निर्वाचित चंद्रा पंचायत
के मुखिया निर्मल मोदी समेत सभी वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई।इसके बाद उप मुखिया चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। चंद्रा पंचायत से कुंवर गोप को उप मुखिया निर्विरोध घोषित किए गए
उप मुखिया कुंवर गोप ने कहा कि सभी वार्ड मेंबर का आभार व्यक्त करत हूं की आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया है इसके लिए शुक्रिया अदा करत हूं हमारा पंचायत का पहला काम रहेगा की शिक्षा, विद्या पेंशन आवास ,शौचालय रोड, पानी मुखिया जी के सहयोग से सभी कामों को करने का प्रयास करूंग और हमारे पंचायत को झारखंड के नंबर वन पंचायत बनाने का काम करूंग
मुखिया निर्मल मोदी ने कहा कि विकास की रफ्तार को बढ़ावा देते हुए हमें आशीर्वाद स्वरुप एक मौका दिया है इसके लिए
चंद्रा पंचायत के सभी सम्मानित जनता का शुक्रिया अदा करता हूं विकास की जो योजना अधूरी है उसे पूर्ण करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी इसके बावजूद जनहित की समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबंध रहूंग और आगे भी रहूंग जनहित की योजना धरातल पर उतारने का काम करूंग चंद्रा पंचायत में विकास नहीं विकास की नदी बहेगी जिसे लोग विकास के नाम से जाना जाएंगे
मौके पर वनमाली बावरी ,पंचायत समिति प्रतिनिधि 23 मोतीलाल गोप, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोहर गोप,के लावा आदि कई लोग उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
