धनबाद 25 जून, अस्मित न्याय मंच सिंदरी की ओर से अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया तथा

😊 Please Share This News 😊
|
धनबाद 25 जून,
अस्मित न्याय मंच सिंदरी की ओर से अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया तथा उपायुक्त धनबाद को मांग पत्र सौंपा गया।
अस्मित न्याय मंच सिंदरी के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले 23 मार्च को डी नोबिली स्कूल सिंदरी में स्कूल रूम में ही वर्ग दशम का छात्र अस्मित आकाश की रहस्यमय मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में बच्चों के बीच मारपीट की घटना दिख रही है एक शिक्षक भी आते दिख रहें है। उसके बाद का सीसीटीवी फुटेज को गायब किया गया, जो साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से किया गया है यह गंभीर अपराध है। घटने के तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से सिंदरी के शांतप्रिय जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है। न्याय के लिए सिंदरी की जनता ने अस्मित न्याय मंच सिंदरी का गठन कर न्याय के लिए लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। सिंदरी में पिछले 9 जून को एकदिवसीय धरना देकर एसडीपीओ सिंदरी से न्याय की गुहार लगाई गई, किंतु अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आने से जिला मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है, यदि शांतिपूर्ण आंदोलन से पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन छेड़ने के लिए हम बाध्य होंगे।
इस अवसर पर मृत छात्र अस्मित के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन्न, माता बासुमति स्वैन, मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, कृष्णा प्रसाद महतो, सुरेश प्रसाद, गौतम प्रसाद, सुबल दास, दीपक कुमार बनर्जी, सीटू नेता मानस चैटर्जी, डी वाई एफ आई के जिला अध्यक्ष विश्वजीत महतो, बीमा कर्मचारी संघ के नेता हेमंत मिश्रा, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष उपासी महताईन ,शिव कुमार सिंह, माले नेता नकुलदेव सिंह, अजरानी कुमारी, माकपा के शिव बालक पासवान, सावित्री पांडेय, राजेश वर्णवाल, दिलीप विषकर्मा, गणेश पाण्डेय, एस पी दास, सपन माझी, राम प्रसाद, अधिवक्ता अजय प्रकाश वर्मा, गोरंगो प्रमाणिक, मनोज घोष, सुरेश राउत, नयन दत्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मीनू सिंह ने की संचालन संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने किया।
पांच सूत्री मांग पत्र उपायुक्त धनबाद को सोपा गया मांग पत्र में इस प्रकार है।
1. सीसीटीवी के फुटेज को छेड़छाड़ करने वाले विद्यालय प्रबंधन पर मुकदमा दायर कर जांच किया जाए।
2. लापरवाह स्कूल प्रबंधन के कारण हुई बच्चों की मौत की जांच कराई जाए एवं दोषियों को सजा दी जाए।3. घटने की फॉरेंसिक जांच कराई जाए।
4. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शिक्षक को गिरफ्तार कर कर पूछताछ किया जाए।
5.घटने की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराई जाए।
विकास कुमार ठाकुर
संयोजक

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
