सूचना भवन दुमका जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका दिनांक- 25 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0617 श्रावणी मेला के आयोजन के संबंध में उपायुक्त ने की बैठक

😊 Please Share This News 😊
|
सूचना भवन दुमका जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका दिनांक- 25 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0617 श्रावणी मेला के आयोजन के संबंध में उपायुक्त ने की बैठक
*उपायुक्त ने कहा सभी कार्य ससमय पूरा हो इसे सुनिश्चित करें बासुकीनाथ मंदिर स्थित सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में श्रावणी मेला के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों को आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है।बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये।उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने विभाग से जुड़े कार्यों को ससमय पूरा कर लें।इसके लिए सभी विभागों को मिशन मोड में कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि विधुत विभाग मेला क्षेत्र के विधुत संबंधी कार्यों को पूरी तरह दुरुस्त कर लें।कार्य मे किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखें।कहा कि चौक चैराहों के साथ साथ जिस स्थान पर बिजली की तार सड़क को क्रॉस करता है वैसे स्थानों को चिन्हित करते हुए ऐसी व्यवस्था की जाय कि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति मेला के दौरान उत्पन्न नहीं हो।पूरे मेला क्षेत्र तथा रुट लाइन में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।मेला अवधि में विधुत आपूर्ति बाधित नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।अगर बिजली आपूर्ति कुछ मिनटों के लिए भी होती है तो उस वक़्त के लिए बैकअप की व्यवस्था की जाय।उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर लगाए गए साथ ही रिज़र्व ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएं।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि मेला क्षेत्र में पेयजल तथा शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।मेला क्षेत्र के साथ साथ दर्शनिया टीकर में भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे।क्यू काम्प्लेक्स में भी पेयजल की व्यवस्था रहे।निदेश दिया कि 1 जुलाई तक पेयजलापूर्ति से संबंधित समस्याओं को हर हाल में दूर कर लिया जाय।
वैसे यात्री सेड जो खराब हो चुके हैं तथा उन्हें मरम्मत कर दुरुस्त करें और यदि उनका मरम्मत नहीं हो सकता है तो फिर उन्हें ध्वस्त कर दिया जाय।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत मेला संबंधी कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें।
उपायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में गंदगी नहीं रहे,आने वाले श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर जाएं।इसे ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम बनाये जाएं एवं कंट्रोल रूम के नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय ताकि कोई भी व्यक्ति मेला क्षेत्र में अगर गंदगी देखता हैओ तो वह कंट्रोल रूम को सूचित कर सकता है और कंट्रोल रूम उक्त शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई कर सके।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिए।
*============================*
*कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:*
*————————————————–*
*जिला कंट्रोल रूम – 06434-295042,9508250080, 9934414404*
*————————————————–*
*राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075*
*==========================*
*#टीम पीआरडी (दुमका)*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
