बीसीसीएल प्रबंधन व साइडिंग के नए संवेदक के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

😊 Please Share This News 😊
|
तिसरा,प्रतिनिधि।ब्यूरो रिपोर्ट :सिंधु कुमार । वेतन की मांग को लेकर बसताकोला क्षेत्र संख्या नौ अंतर्गत सी के डब्ल्यू साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को मासस व बीसीकेयू के बैनर तले कार्य को ठप कर बीसीसीएल प्रबंधन व साइडिंग के नए संवेदक के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राम प्रसाद यादव मासस के शंकर भूइया ने बताया कि साइडिंग में नए कांटेक्टर को चार्ज लिए आज लगभग डेढ़ माह बीतने को है। लेकिन ना तो उनके प्रतिनिधियों से संवेदक मिलना जरूरी समझा नाही साइडिंग में कार्यरत मजदूरों से,इसके लिए हम लोगों ने कई बार बीसीसीएल प्रबंधन को लिखित आवेदन दिया। लेकिन डेढ़ माह बीतने के बावजूद संवेदक और प्रबंधन यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करना उचित नहीं समझा। इसके अलावे साइडिंग में कार्यरत मजदूरों को वेतन तय सीमा के तहत 30 से 10 तारीख के अंदर वेतन वितरण किया जाना है जो लगभग डेढ़ माह बीतने के बाद भी मजदूरों को तय समय पर वेतन नहीं दिया गया जिससे वाधय होकर कार्य को ठप करना पड़ा।
इधर सूचना पाकर केओसीपी प्रबंधक संजीव कश्यप साइडिंग में पहुंचकर असंगठित मजदूरों के नेतृत्व कर रहे नेताओं से मिलकर वार्ता किया।इस दौरान संवेदक कुंभ नाथ सिंह से दूरभाष पर ऑन स्पीकर प्रबंधक संजीव कश्यप वार्ता किया। वार्ता में संवेदक ने मजदूरों को 4 दिन के अंदर मजदूरों को वेतन वितरण करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मजदूर लगभग 4 घंटे बाद पुनः अपने कार्य पर लौटे तत्पश्चात कार्य चालू हुई। मौके पर प्रमोद पासवान, जगदीश भुइया, आशा वर्मा, कौशल्या भुइनी, सोना देवी, बसंती भुइनी,पार्वती देवी, मनोज निषाद, हरे राम पासवान, विकास राम, दिलीप मंडल आदि लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
