आज डी ए वी पब्लिक स्कूल ,रंगामाटी सिंदरी , धनबाद में कक्षा 4 से 7 तक के बच्चों के लिए चल रहें स्कॉउट गाइड के 4 दिवसीय कैंप के समापन समारोह का

😊 Please Share This News 😊
|
- आज डी ए वी पब्लिक स्कूल ,रंगामाटी सिंदरी , धनबाद में कक्षा 4 से 7 तक के बच्चों के लिए चल रहें स्कॉउट गाइड के 4 दिवसीय कैंप के समापन समारोह का आयोजन दिनांक 11 जून को किया गया l इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक शिव चंद्र शर्मा- जिला संगठन आयुक्त(धनबाद),अभिवेश कुमार शर्मा- जिला संगठन आयुक्त(देवघर),अनुज कुमार शर्मा- (जिला स्काउट मास्टर, धनबाद) ने छात्र- छात्राओं को अपना बिस्तर स्वयं लगाने की योग्यता ,व्यक्तिगत स्वच्छता से सम्बंधित स्वास्थ्य नियम, योग/आसन/सूर्य नमस्कार का अभ्यास, कैनवास/चमड़े के जूते साफ व पोलिस कर सके,अपना स्वयं का प्राथमिक सहायता बॉक्स बनाये तथा उसकी वस्तुओं की जानकारी हो।सावधान, विश्राम, आराम से,दाहिने,बाएं, पीछे मुड़ के पैर के आदेश (ड्रिल), डॉक्टरी गाँठ, सन्धि गाँठ, खूंटा फांस,ध्रुब गाँठ, लघुकर गाँठ, मछुआरा गाँठ, एक राउंड टर्न हॉफ हिच, घर की जिम्मेदारी जैसे:- भोजन बनाना, जल संग्रह, अतिथि सत्कार एवं सफाई के कार्य मे एक सप्ताह तक माता पिता की मदद करे। किसी ग्राम पंचायत समिति/ब्लॉक कार्यालय/नगर पालिका/नगर निगम कार्यालय में जाकर ऐसे जन संगठनों द्वारा की प्रस्तुत की जाने वाली सेवाओ की जानकारी करें और उसकी रिपोर्ट आदि से संबंधित विषयों की जानकारी एवम प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षक अमित कुमार सिंह और शिवानी सिंह ने बच्चों को प्रशिक्षण में सहायता की। प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कार्यक्रम को सफल संपन्न करने के लिए प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में अपने प्रतिदिन के जीवन में किये जाने वाले कार्यो के प्रति जागरूकता आयेगी। शारीरिक और मानसिक विकास संभव हो सकेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
