सिंदरी के अस्मित आकाश को न्याय दिलाने को लेकर आज सिंदरी में नेहरू मैदान शाहपुरा से लेकर अंबेडकर चौक रोड़ाबांध तक आक्रोश मार्च एवं महाधरना का आयोजन किया गया वही कार्यक्रम की शुरुआत

😊 Please Share This News 😊
|
अश्मित आकाश के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि से की गई इस दौरान सभी के आंखें नम हो गए बता दें कि अस्मित आकाश डीनोबली स्कूल के दसवी वर्ग का छात्र था वहीं परिजनों ने आरोप लगाया था कि स्कूल परिसर में मारपीट के दौरान अस्मित आकाश की मौत हो गई थी इसका सीसीटीवी फुटेज भी गायब है आपको बता दें कि मृतक अस्मित आकाश की दो दो बार पोस्टमार्टम हुआ है बेसरा भी रखा गया इसके वावजूद पुलिस कार्य धीमे गति पर है । वह धरना क्यों का कहना है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
