सरकारी आदेशपाल चपरासी सुश्री बसंती कुमारी हेंम्बरम अपने सरकारी आवास को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए वर्षों से लगातार विभागीय संघर्ष कर रही

😊 Please Share This News 😊
|
सरकारी आदेशपाल चपरासी सुश्री बसंती कुमारी हेंम्बरम अपने सरकारी आवास को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए वर्षों से लगातार विभागीय संघर्ष कर रही है
- ,
मामला है धनबाद जिले के अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल गोविंदपुर का है, जिसमें चपरासी के रूप में गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत सहराज पंचायत निवासी सुश्री बसंती कुमारी हेंम्बरम जी कार्यरत हैं उनका गांव कार्यालय से लगभग 25
-
किलोमीटर की दूरी पर स्थित है विभागीय स्तर से सरकारी आवास 2018 में ही आवंटित किया गया है लेकिन उस सरकारी आवास पर विभागीय सेवानिवृत्त दबंग आदेशपाल और उनके करीबियों का अवैध कब्जा जमाएं हुए हैं,की वर्षों से बसंती कुमारी हेंम्बरम अपने सरकारी आवास को पाने के लिए विभागीय अधिकारियों और कार्यालयों का चक्कर लगा रही है ,
- एक सरकारी कर्मचारी और झारखंडी मुलवासी होते हुए भी अपने हक और अधिकार के लिए वर्षों से संघर्ष कर रही है, आज युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के माध्यम से सभी विभागीय अधिकारियों को अपने समस्याओं को अवगत करवाया गया अब आगे देखना है कि क्या युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के प्रयास से विभागीय आदेशपाल चपरासी बसंती कुमारी हेंम्बरम जी को उनका हक अधिकार मिल पाएगा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
