हिल कॉलोनी सर्वजनिक काली पूजा के नये मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुर।

😊 Please Share This News 😊
|
भारी संख्या में माता बहन और महिलाओं ने कलश यात्रा में लिए भाग।
,**************
धनबाद,श्री श्री काली पूजा समिति हिल कॉलोनी धनबाद,नवनिर्मित काली मंदिर का आज, शत चंडी विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ, इसके तहत आज भारी संख्या में श्रद्धालु माता,बहनों और महिलाएं सर पर मंगल कलश लेते हुए,मंदिर
परिसर से चलकर नगर भ्रमण करते हुए लोको टैंक पम्पू तलाव पहुंचे और पुनः वहां से अपना नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे,जहां प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ,उपस्थित पुजारियों ने अग्नि मंथन का साथ प्राण प्रतिष्ठा का पूजा विधि विधान के साथ संपन्न कये,इस प्राण प्रतिष्ठान का कार्यक्रम अगले 5 दिन तक चलेगा ।
इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष धुरेन्द्र यादव, सचिव प्रमोद कुमार मंडल कोषाध्यक्ष जोगिंदर कुमार सिंह के अलावे सुभाष विश्वकर्मा,अजय भैया,अनिल,अजय सिंह,दिलीप सिंह,राजेश यादव,नीलकमल खवास,संजय सिंह,ए के दा,बड़ा भाई,दीपक, कुमार अंकेश,राजा बाबू,रमेश सिंह,बाबू दा,अनूप हाजरा, मनमोहन सिंह, और दारा सिंह,ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भारी योगदान दिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
