सिंदरी गुरुद्वारा में गुरु अर्जन देव का शहादत दिवस मनाया

😊 Please Share This News 😊
|
- गया राहगीरों को ठंडा शरबत और प्रसाद वितरण किया गया :
सिंदरी : शहीदों के सरताज सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का
- शहीदी दिवस सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा पूर्वक मनाया गयाl इसके साथ ही 40 दिनों से महिलाओं द्वारा किए जा रहे श्री सुखमणि साहिब के पाठ का समापन किया गया और सभी के भले के लिए अरदास की गईl
सुबह का मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा साहिब के मुख्य पुजारी (ग्रंथि) बलबीर सिंह के द्वारा ग्रंथ साहिब के पाठ का समापन किया गया उपरांत कीर्तन दरबार सजाया गयाl इस अवसर पर धनबाद से आए जौली छाबड़ा और स्थानीय जत्थों ने कीर्तन कर संगत को निहाल कियाl गुरु ग्रंथ साहब के सामने अरदास कर गुरु का लंगर वितरित किया गयाl लंगर में सिख समाज के अलावा अन्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण कियाl गुरुद्वारा परिसर के बाहर राहगीरों के बीच चना प्रसाद एवं मीठा पानी( छबील) का वितरण किया गयाl
गुरु अर्जुन देव जी आज ही के दिन 1606 में मुगल बादशाह जहांगीर के द्वारा जघन्य तरीके से यातना देकर हत्या करवा दी गई थी, इसी कारण हर साल इसी दिन उनका शहीदी दिवस मनाया जाता है l उन्होंने अपना सारा जीवन धर्म और लोगों की सेवा में बलिदान कर दिया थाl वें सभी धर्मों को एक समान दृष्टि से देखते थें
मौके पर गुरुद्वारा प्रधान डॉक्टर स्मृति नागी, मोहन सिंह ,ओंकार सिंह, प्रेम सिंह, हरदीप सिंह, बलवीर सिंह नागी, कुलबीर सिंह, मनजीत सिंह उप्पल, जगदीश्वर सिंह ,बलवीर सिंह ,जसप्रीत सिंह, इंदरजीत सिंह ,जोगिंदर सिंह, लखजीत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, हरपाल सिंह ,नरेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह नागी, हरेंद्र सिंह, रवि शेर सिंह, जसपाल कौर ,हरदीप कौर ,सुरेंद्र कौर , हरदेव कौर,शरणजीत कौर ,हरदीप कौर ,बलजीत कौर, हरभजन कौर ,मनजीत कौर, रूपिंदर कौर, संदीप कौर आदि कई उपस्थित थेंl

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
